Kanker Roadways Raipur
Kanker Roadways 2x2 AC Sleeper/Seater Bus
कंपनी | कांकेर रोड़वेज रायपुर |
---|---|
रूट | रायपुर से जबलपुर |
छुट | रात्रि 07:30 |
पहुंच | सुबह 05:30 |
दुरी | 342 किलोमीटर |
यात्रा अवधि | 10 घण्टे 00 मिनट |
बस | 2+2 ए/सी स्लीपर/सीटर |
इंजन | अशोक लेलैंड BSIV |
कोच | Unknown |
बस का मॉडल | Unknown |
छुटने का स्थान | प्लेटफार्म नंबर 5 के सामने, अंतराज्यीय बस टर्मिनल, भाटागांव, रायपुर |
बुकींग ऑफिस | भाटागांव चौक ओवर ब्रिज के शुरू में, भाटागांव रायपुर |
संपर्क करें | 07714001002, 07714001003 |
ऑनलाइन बुकिंग | www.kankerroadways.in |
अन्य बुकिंग साइट | Redbus, AbhiBus |
कांकेर रोडवेज रायपुर
वाया- सिमगा बेमेतरा कवर्धा बिछिया मंडला
कांकेर रोडवेज जो कि रायपुर छत्तीसगढ़ की जानी मानी बड़ी बस कंपनी है। इनकी बसें रायपुर से जबलपुर जगदलपुर बैलाडीला कोण्टा सुकमा हैदराबाद भोपालपटनम बीजापुर रुट पर 2+1 ऐ/सी स्लीपर बस चलती है, और इनकी बहुत सारी बसें अलग अलग रूट पर चलती है। इनकी स्टाफ बसें विभिन्न कंपनी में चलती है। रायपुर से जबलपुर रुट कांकेर रोडवेज की एक मुख्य रुट है जो की सालों से चलती आ रही है, इस रुट पर कांकेर रोडवेज की 4 अलग अलग बसें अलग अलग निर्धारित समय पर चलती है, यह 2+2 ऐ/सी स्लीपर/सीटर बस अपनी सेवा प्रतिदिन देती है।
रूट के बारे में जानकारी:- यह बस रायपुर से जबलपुर को प्रतिदीन रात्रि को रायपुर के अंतराज्यीय बस स्टैंड (ISBT) के प्लेटफार्म नंबर 5 से निकलती है, रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य की मुख्य शहर व राजधानी है, और जबलपुर मध्यप्रदेश राज्य का एक शहर है। रायपुर से जबलपुर की दूरी लगभग 342 कि.मी. है, इस दुरी को कांकेर रोडवेज की बस 10 घंटे 00 मिनट पर पुरी करती है, रास्ते में भोजन के लिए ढाबा पर रुकती है जहा आप, लघु शंका भी कर सकते हैं। यह बस सिमगा बेमेतरा कवर्धा बिछिया मंडला होते हुए जबलपुर जाती है।
बस के बारे में जानकारी:- कांकेर रोडवेज की इस 2×2 ऐ/सी स्लीपर/सीटर, बस जिसमें कुल 44 स्लीपर व सीट हैं, इस बस में कुल 42 स्लीपर बर्थ व कुल 2 पुश बैक सीट हैं, कांकेर रोडवेज की इस बस मे सिंगल स्लीपर बर्थ नहीं हैं। इस बस में एयर सशपेंसन भी है आपको झटके नहीं लगेंगे। कांकेर रोडवेज की 4 बस प्रतिदिन रायपुर से जबलपुर रूट पर सेवा देती है, इस बस की बाडी की बात करें तो यह बस अज्ञात कोच द्वारा बनाई गई है,जिसकी जानकारी हमे नहीं है।
![]() |
Kanker Roadways 2x2 AC Sleeper Seater Luxury Bus |
समय सारणी:- रायपुर से जबलपुर
रायपुर से छुटने का समय रात्रि 07:30 - पछुंच सुबह 05:00
सिमगा से छुटने का समय रात्रि 08:45
बेमेतरा से छुटने का समय रात्रि 09:25
कवर्धा से छुटने का समय रात्रि 10:30
वापसी
जबलपुर से छुटने का समय रात्रि 04:00 - पहुँच सुबह 04:00
मंडला से छुटने का समय रात्रि 10:30
बस स्टॉप
- 07:00 कांकेर रोडवेज रायपुर ऑफिस, भाटागांव चौक ब्रिज के पास
- 07:30 ISBT, भाटागांव
- 07:35 भाटागांव चौक
- 07:40 टाटीबांध चौक
- 07:45 हीरापुर चौक
- 08:00 भनपुरी चौक
- 08:45 सिमगा चौक
- 09:15 बस स्टैंड बेमेतरा
- 10:30 पुराना बस स्टैंड, कवर्धा
- 03:10 सिद्धार्थ ट्रेवल्स, न्यू बस स्टैंड, दीनदयाल चौक, जबलपुर
- 04:00 एंपायर टॉकीज के पास, जबलपुर
- 07:30 माँ शारदा ट्रेवल्स, लालीपुर चौक, मंडला
- ऐ/सी
- चार्जिंग प्वाइंट
- बेडशीट
- शु-रैक
- रिडिंग लाइट
ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट:- कांकेर रोडवेज की बस आप घर बैठे भी बुक कर सकते हैं, बस बुक करने के लिए गुगल पर लॉग ऑन करें www.kankerroadways.in पर, और पांए डिस्काउंट। आप कांकेर रोडवेज की मोबाइल एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं। कांकेर रोडवेज की बसें Redbus, Travelyaari व Abhibus पर भी उपलब्ध हैं।
मुख्य कार्यालय रायपुर
पता:-कांकेर रोडवेज बूकिंग ऑफिस, खालसा स्कूल, कचहरी चौक, रायपुर, छत्तीसगढ़
फोन नंबर:- 9981199101, 9098439099, 07714001002, 0771-4001003
फुल विडियो देखें 👇
- रायपुर से छिंदवाड़ा बस
- रायपुर से हैदराबाद बस
- रायपुर से बैलाडीला बस
- रायपुर से जगदलपुर बस
- रायपुर से भोपालपटनम बस
- रायपुर से कोरापुट बस
- रायपुर से कोण्टा बस
- रायपुर से पाखंजूर बस
- रायपुर से बांदे बस
- रायपुर से जबलपुर बस
- दुर्ग से कोण्टा बस
- दुर्ग से बैलाडीला बस
- जबलपुर से हैदराबाद बस
- राजनन्दगाँव से बैलाडीला बस
- कवर्धा से चंद्रपुर बस
- लोरमी से हैदराबाद बस
- रायपुर से कोलकाता
- रायपुर से सागर
- रायपुर से पुणे
- भिलाई से भुवनेश्वर
नोट:- और अधिक जानकारी के लिए आप हमें इंस्टाग्राम पर फौलो कर सकते हैं। बस की तुरंत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमें वाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं हमारा नंबर है +91 89829-06140
ऐसे ही बसों की जानकारी के लिए आप हमें Whatsapp पर मेसेज कर सकते हैं या आप बस की जानकारी हमारे Youtube चैनल से ले सकते हैं, हम Instagram और Facebook पर भी उपलब्ध हैं।
इस पोस्ट में क्या क्या जानकारी दी गयी है
Raipur To Jabalpur Bus timings
Raipur To Jabalpur kanker bus
Raipur To Jabalpur Bus Time table
Raipur se jabalpur bus contact number
Kanker Travels Raipur To Jabalpur
हमारी Whatsapp ग्रुप पर जुड़ें 👇
0 Comments