जानें क्या क्या सुविधाएं हैं नये बस स्टैंड रायपुर में
Inter State Bus Terminal, Bhatagaon, Raipur
अंतराज्यीय बस टर्मिनल रायपुर:- रायपुर का नया बस स्टैंड आखिर सुरू हो गया, सालों से बनकर तैयार अंतराज्यीय बस टर्मिनल, भतागाओं रायपुर, छत्तीसगढ़ आखिर सुरू कर दिया गया इस बस स्टैंड का नाम श्री बालाजी स्वामी ट्रस्ट श्री दुधाधारी मठ अंतराज्यीय बस टर्मिनल रखा गया है, इस बस स्टैंड का उदघाटन 21 अगस्त 2022 मे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा किया गया, यह बस स्टैंड छत्तीसगढ़ का सबसे पहेला व सबसे बड़ा अंतराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) है, यह बस स्टैंड 25 एकड़ छेत्रफल में फैला हुआ है, जिसकी छमता 300 बसों की है, मतलब एक दिन में 300 बसें एक साथ खड़ी हो सकती है
इस अंतराज्यीय बस टर्मिनल में सभी रूट की बसों के छूटने के लिए अलग अलग प्लेटफॉर्म हैं जिससे आपको बस खोजने में परेशानी नहीं होगी नीचे प्लेटफॉर्म व उनसे रवाना होने वाली रूट की लिस्ट दिया गया है।
सुविधाएं
- प्लेटफॉर्म
- बस पार्किंग
- बाइक पार्किंग
- कार पार्किंग
- ऑटो पार्किंग
- पीने का पानी
- खाने पीने के दुकान
- यातायात पुलिस चौकी
- विश्राम कक्ष
सौचालय;- इस बस स्टैंड में दोनों तरफ महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग अलग 2-2 वोशरूम हैं, और साथ ही शूलाभ सौचालय की सुविधा भी है।
पीने का पानी- इस बस स्टैंड में दोनों तरफ पीने की पानी के लिए फ्रिज लगे हुए हैं और बाहर भी एक फ्रिज लगा हुआ है।
पुलिस सहायता केंद्र- इस बस स्टैंड में यातायात पुलिस चौकी भी है
पार्किंग:- इस ISBT में
प्लेटफॉर्म
इस बस स्टैंड में 14 प्लेटफॉर्म हैं, जहा से अलग अलग जगह के लिए बस छूटती है,
1 प्लेटफॉर्म- इस प्लेटफॉर्म से अंबिकापुर, कटघोरा, सूरजपुर, रामानुजगंज, सीतापुर, वाडरफनगर के लिए बसें छूटती है
2 प्लेटफॉर्म- इस प्लेटफॉर्म से झारखंड, बिहार जैसे सासाराम, औरंगाबाद, गढ़वा, पढ़वामोढ़ के लिए बसें छूटती है
3 प्लेटफॉर्म- इस प्लेटफॉर्म से नागपुर, अमरावती, पुणे, हैदराबाद, के लिए बसें छूटती है
4 प्लेटफॉर्म- इस प्लेटफॉर्म से धमतरी, जगदलपुर, बैलाडीला, कोंटा, नगरनार के लिए बसें छूटती है
5 प्लेटफॉर्म- इस प्लेटफॉर्म से जबलपुर, मंडला, कवर्धा, बेमेतरा के लिए बसें छूटती है
6 प्लेटफॉर्म- इस प्लेटफॉर्म से बनारस, प्रयागराज, इंदौर, भोपाल के लिए बसें छूटती है
7 प्लेटफॉर्म- इस प्लेटफॉर्म से आरंग, महासमुंद, सराइपालि, सारंगढ़ के लिए बसें छूटती है
8 प्लेटफॉर्म- इस प्लेटफॉर्म से के लिए बसें छूटती है
9 प्लेटफॉर्म- इस प्लेटफॉर्म से दुर्ग, राजनन्दगाँव, भिलाई के लिए बसें छूटती है
10 प्लेटफॉर्म- इस प्लेटफॉर्म से मुंगेली, बिलासपुर पंडरीय के लिए बसें छूटती है
11 प्लेटफॉर्म- इस प्लेटफॉर्म से खरोरा, पलारी, बलोदबाजार के लिए बसें छूटती है
12 प्लेटफॉर्म- इस प्लेटफॉर्म से भूबनेश्वर, के लिए बसें छूटती है
13 प्लेटफॉर्म- इस प्लेटफॉर्म से छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, गोंदिया के लिए बसें छूटती है
14 प्लेटफॉर्म- इस प्लेटफॉर्म से जशपुर, रांची, राउरकेला, रायगढ़ के लिए बसें छूटती है
अंतराज्यीय बस टर्मिनल, भाटागांव, रायपुर का नजारा देखें,
नया बस स्टैंड रायपुर
नोट:- और अधिक जानकारी के लिए आप हमें इंस्टाग्राम पर फौलो कर सकते हैं। बस की तुरंत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमें वाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं हमारा नंबर है +91 89829-06140
ऐसे ही बसों की जानकारी के लिए आप हमें Whatsapp पर मेसेज कर सकते हैं या आप बस की जानकारी हमारे Youtube चैनल से ले सकते हैं, हम Instagram और Facebook पर भी उपलब्ध हैं।
हमारी Whatsapp ग्रुप पर जुड़ें 👇
हमारी अन्य ब्लॉग देखें
नवीन ट्रेवल्स की दुर्ग से सीतापुर बस
नवीन ट्रेवल्स की दुर्ग से वाड्रफनगर बस
नवीन ट्रेवल्स की रायपुर से सोलापुर बस
पायल ट्रेवल्स की रायपुर से छिंदवाडा बस
जागीरदार ट्रेवल्स की रायपुर से पुणे Sutlej S-1800 बस
अमीष ट्रेवल्स की जगदलपुर से हैदराबाद बस
दुबे ट्रेवल्स की रायपुर से जगदलपुर बस
शर्मा ट्रेवल्स की रायपुर से इंदौर बस
कृष्णा ट्रांसकनेक्ट की VECV Eicher बैलाडीला से हैदराबाद बस
महिन्द्रा ट्रेवल्स की रायपुर से बनारस बस
हंस ट्रेवल्स की Volvo B11R MG Starz रायपुर से पुणे
Tags
Raipur Bus Stand
Raipur New Bus Stand
Raipur Bus Stand Bhatagaon
New Bus Stand Raipur
Raipur New Bus Stand Location
0 Comments