Volvo 9600 Series 13.5m Sleeper Bus launched in Prawaas 3.0 Hitex Exhibition Center Hyderabad

 Volvo 9600 Series 13.5m Sleeper Bus 

Volvo India Launched 9600 Series BSVI 13.5meter Sleeper Bus    Next Step in Luxury

Volvo 13.5m Bus
Volvo Buses India   Next Step In Luxury

Volvo India ने लांच कर दिया है अपना पहला 13.5 मिटर 36 स्लीपर बर्थ वाला बस, वॉल्वो ने यह बस Prawaas 3.0 इवैंट हैदराबाद मे लॉंच किया जिसको देखने पूरे भारत से लोग आए थे, 


बस के बारे मे जानकारी

  बनावट:- Volvo India की इस बस का नाम Volvo 9600s 13.5m है यह बस VECV (Volvo Eicher Comerical Vehical) के द्वारा बनाया गया है, VECV का मतलब वॉल्वो आइशर कॉमेरिकल वेहिकल है जो वॉल्वो बस की बॉडी बनती है। इस बस की लम्बाई 13.5 मीटर है, इस बस की चौड़ाई 2600 मिलिमीटर है मतलब 2.6 मीटर है,  और इस बस की उचाई सीटर वेरियंट मे 3.8 मीटर व स्लीपर वेरियंट मे 4 मीटर है, इस बस मे व्हीलबेश की दूरी 8.35 मीटर है, इस बस का कुल वज़न 22200 किलोग्राम है।

  बैठक क्षमता:- इस बस की बैठक छमता सीटर वेरियंट मे 55 पुश बैक सीट मिल जाती है वहीं अगर स्लीपर वेरियंट की बात करें तो आपको इस बस मे 36 स्लीपर बर्थ मिल जाते हैं।

  सामान क्षमता:- इस बस की सामान रखने की क्षमता 7.6 मीटर क्यूब जगह है।

  इंजन के बारे मे जानकारी:- इस बस मे इंजन पीछे की तरफ है यह BS6 इंजन है, जो की डीजल इंजन है, इस बस की इंजन का पावर 260(350hp) है, टॉर्क 1350 है, इस बस के गेयर की बात करें तो इस बस मे i-shift गेयर बॉक्स है जिसमे 12 सामने व 4 पीछे गेयर है।

  फ्युल टैंक:- इस बस की फ्युल टैंक की बात करें तो इस बस मे 2 फ्युल टैंक दिया गया है एक डीजल टैंक है जिसकी क्षमता 540 लीटर है व दूसरा यूरिया टैंक(Ad Blue) जिसकी क्षमता 50 लीटर है।

  टायर:- इस बस मे कुल 6 टायर हैं (2x4) 2 टायर सामने व 4 टायर पीछे की तरफ है, इस बस के टायर का माप 295/80 R 22.5 18 PR ट्यूबलेस टायर हैं।

  ब्रेक:- इस बस में ABS के साथ साथ इलेक्ट्रोनिक ब्रेयाकिंग सिस्टम (EBS) भी है, इसके अलावा इस बस मे EVSC भी है।

  बैटरी:- इस बस मे 2 बैटरी हैं।

  सस्पेंशन:- इस बस में पीछे की तरफ डबल एयर सस्पेंशन हैं व आगे की तरफ भी एयर सस्पेंशन दिये गए हैं, इस  बस में इलेक्ट्रोनिक कंट्रोल एयर सस्पेंशन है ।



Volvo 9600s 13.5m Bus
Volvo 13.5m Sleeper Bus
Volvo Bus Cabin
Volvo Bus Interior
Volvo Bus Lower Sleeper
Volvo Bus Uppar Sleeper


FACTS AND FIGURES

Dimensionand weight
Length (mm)13500
Height (mm)4000
Width (mm)2600
Wheelbase (mm)7200
Permitted GVW (kg)19000
Fuel Tanks
Diesel (L)540
AdBlue (L)50
Powertrain
Emission StandardBS VI
Diesel EngineD8K6300 Common rail direct injection
Output (kw)220 (300hp) at 2200 rpm
Torque (nm)1200 at 1200 - 1600 rpm
TransmissionSynchromesh manual gearbox (6F & 1R) Available with interested hydrodynamic retarder
Axle, Suspension & Steering
Front AxleRigid and Steerable
Rear AxleSingle Reduction hypoid axle
SuspensionFull Air Suspension with Electronic Control
Tyres295/80 R 22.5 18PR, Tubeless radial
 
Luggage Capacity
Sleeper (m3)7.6
Seating Capacity
Sleeper 2+136 + D

Technical Specifications  Download 



Watch Full Video On YouTube




























Information Collected by- Aman Khalkho
Event - Prawaas 3.0 Hitex Exhibition Centre, Hyderabad 2022


Folllow us

Instagram
Follow-  Bus Click Raipur
Follow-  AK Buses


Facebook
Like-  AK Buses

We are also in YouTube
Subscribe- Bus Click Raipur
Subscribe- AK Buses

Our websites

Contact us 
WhatsApp-  +91 898290-6140

Image- Volvo 9600s 13.5m Sleeper Bus 
Click By- Aman Xalxo (AK Buses) 
Click at- Hitex Exhibiton Center Hyderabad
All Rights Reversed ©AK Buses- 2019-23

©AK Buses 2019-22 All Right Reserved

0 Comments