Ashok Travels, Raipur
एयरटेल ऑफिस के बगल में, रिंग रोड नंबर 1, तेलीबांधा, रायपुर
0771-2423790, 94271-57242
ashokphatnani@gmail.com
अशोक ट्रेवल्स रायपुर
पूरे भारत मे काही भी जा सकती है ये गाड़ी
अशोक ट्रेवल्स जो कि रायपुर, छत्तीसगढ़ की कंपनी है।इस कंपनी की बसें सिर्फ स्पेशल बुकिंग जैसे शादी बारात, पिकनिक व तीर्थ यात्रा पर ही चलती है किसी निश्चित रूट पर नहीं चलती है। इस कंपनी में आपको नॉन ए/सी स्लीपर सीटर व ए/सी फूल स्लीपर बस भी मिल जाएगी और इनके अलावा 52 सीटर बस, 40 सीटर बस, 60 सीटर बस भी उपलब्ध है। और इनके पास ट्रेवलर भी उपलब्ध है।
क्या क्या उपलब्ध है..?
- नॉन ए/सी बस
- ए/सी बस
- नॉन ए/सी स्लीपर बस
- ए/सी स्लीपर बस
- नॉन ए/सी सीटर बस
- ट्रेवलर 13, 17, 25 सीटर
नयी बस के बारे में जानकारी:- अशोक ट्रेवल्स की इस नयी बस मे आपको 2×2 ए/सी सिटिंग स्लीपिंग व्यवस्था है जिसमें आपको निचे की दांए तरफ स्लीपर बर्थ व बांए तरफ पुश बैक सीट मिल जाती है, और उपर दोनों तरफ स्लीपर बर्थ हैं। इस बस की कुल स्लीपिंग सिटिंग क्षमता 50 है, जिसमें कुल 20 पुश बैक सीट व 30 स्लीपर बर्थ हैं, अपर स्लीपर बर्थ 20 व लोवर स्लीपर बर्थ 10 हैं। इस बस को ठंढा रखने के लिए इसमे ए/सी भी लगाया गया है।
- ऐ/सी
- चार्जिंग प्वाइंट
- शु-रैक
- रिडिंग लाइट
- पुश बैक सीट
बुकिंग कैसे करें :- अशोक ट्रेवल्स की बस आनलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं है, आप निचे दिए पता में जाकर या निचे दिए गए नंबर पर फोन करके बुकिंग कर सकते हैं।
मुख्य कार्यालय:- अशोक ट्रेवल्स का मुख्य कार्यालय एयरटेल आफिस के बगल, रिंग रोड नंबर 1, तेलीबांधा, रायपुर, छत्तीसगढ़ में है।
फोन नंबर:-
- ऑफिस- 0771-2423790
- गैरेज- 75877-77596
- मोबाइल- 98271-57242
नोट:- और अधिक जानकारी के लिए आप हमें इंस्टाग्राम पर फौलो कर सकते हैं। बस की तुरंत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमें वाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं हमारा नंबर है +91 89829-06140
ऐसे ही बसों की जानकारी के लिए आप हमें Whatsapp पर मेसेज कर सकते हैं या आप बस की जानकारी हमारे YouTube चैनल से ले सकते हैं, हम Instagram और Facebook पर भी उपलब्ध हैं।
हमारी अन्य ब्लॉग देखें
नवीन ट्रेवल्स की दुर्ग से सीतापुर बस
नवीन ट्रेवल्स की दुर्ग से वाड्रफनगर बस
नवीन ट्रेवल्स की रायपुर से सोलापुर बस
पायल ट्रेवल्स की रायपुर से छिंदवाडा बस
जागीरदार ट्रेवल्स की रायपुर से पुणे Sutlej S-1800 बस
अमीष ट्रेवल्स की जगदलपुर से हैदराबाद बस
दुबे ट्रेवल्स की रायपुर से जगदलपुर बस
शर्मा ट्रेवल्स की रायपुर से इंदौर बस
कृष्णा ट्रांसकनेक्ट की VECV Eicher बैलाडीला से हैदराबाद बस
महिन्द्रा ट्रेवल्स की रायपुर से बनारस बस
हंस ट्रेवल्स की Volvo B11R MG Starz रायपुर से पुणे
Tags
Best Bus For marriage Picnic Tirth Yatra
Ashok Travels Raipur
Ashok Bus Raipur
Booking Bus
Spacial Booking Bus
0 Comments