पायल ट्रेवल्स दुर्ग
पायल ट्रेवल्स की शानदार एसी स्लीपर बस, दुर्ग से भोपालपटनम रूट पर सेवा देती है।
कंपनी | पायल ट्रेवल्स दुर्ग |
---|---|
रूट | दुर्ग से भोपालपटनम |
छुट | रात्रि 07:45 |
पहुंच | सुबह 08:20 |
दुरी | 552 किलोमीटर |
यात्रा अवधि | 12 घण्टे 35 मिनट |
बस | 2+1 ए/सी स्लीपर |
इंजन | आईशर BSVI |
कोच | MG कोच |
बस का मॉडल | LeeraZ+ |
छुटने का स्थान | न्यु बस स्टैंड, दुर्ग |
बुकींग ऑफिस | पायल ट्रेवल्स, न्यू बस स्टैंड दुर्ग |
संपर्क करें | 7224911002 |
ऑनलाइन बुकिंग | www.payalbus.in |
अन्य बुकिंग साइट | Redbus, AbhiBus |
पायल ट्रेवल्स, दुर्ग
वाया- भिलाई रायपुर धमतरी चारामा कंकेर केशकल फरसगांव कोंडागांव जगदलपुर गीदम भैरमगढ बीजापुर
पायल ट्रेवल्स जो कि दुर्ग, छत्तीसगढ़ की जानी मानी बस कंपनी है। इनकी बसें रायपुर से जगदलपुर बैलाडीला बीजापुर सुकमा कोंटा मलकांगिरी दामनजोड़ी रुट पर चलती है, और कुछ सीटर बसें रायपुर से बलोद को चलती है पायल ट्रेवल्स ने हाल ही मे रायपुर से अमरावती लक्जरी भारतबेंज बस सेवा शुरू किया है, रायपुर से भोपालपटनम रुट पायल ट्रेवल्स की मुख्य रुट मे से एक है जो की कुछ समय पहले शुरू किया है, इस रूट की बसों को समय के साथ अपडेट किया गया है। इस रुट पर पायल ट्रेवल्स की MG Leeraz+ Eicher 13.5m 2+1 ऐ/सी स्लीपर एयर सस्पेंशन बस अपनी सर्विस प्रतिदिन देती है।
रूट के बारे में जानकारी:- यह बस दुर्ग से भोपालपटनम को प्रतिदीन रात्री को न्यू बस स्टैंड दुर्ग से निकलती है, दुर्ग छत्तीसगढ़ राज्य की बड़ी शहर है, और भोपालपटनम छत्तीसगढ़ राज्य का एक छोटा सा शहर है। रायपुर से भोपालपटनम की दूरी लगभग 552 किलोमीटर है, इस दुरी को पायल ट्रेवल्स की बस 12 घंटे 35 मिनट पर पुरी करती है। जो कि भिलाई रायपुर धमतरी चारमा कांकेर केशकाल फरसगांव कोण्डागांव बस्तर जगदलपुर गीदम भैरमगढ़ बीजापुर होते हुए जाती है।
बस के बारे में जानकारी:- पायल ट्रेवल्स की MG LeeraZ+ 2×1 ऐ/सी स्लीपर बस जिसमें कुल 36 स्लीपर बर्थ है, इस बस में कुल 12 सिंगल स्लीपर व कुल 24 डबल स्लीपर बर्थ हैं, इस बस में एयर सशपेंसन भी है आपको झटके नहीं लगेंगे। पायल ट्रेवल्स की एक बस रायपुर से भोपालपटनम रूट पर सर्विस देती है इस बस की बाडी की बात करें तो यह बस एम. जी. कोच (MG Coach)में बनाई गई है, जो कि भारत के काफी बड़े बस बाडी निर्माता है। इस बस के मॉडल का नाम लीराज प्लस है।
समय सारणी:- दुर्ग से भोपालपटनम
दुर्ग से छुटने का समय रात्रि 07:45 - पछुंच सुबह 08:20
भिलाई से छुटने का समय रात्रि 08:00
रायपुर से छुटने का समय रात्रि 09:45
वापसी
भोपालपटनम से छुटने का समय रात्रि 07:00 - पहुँच सुबह 07:30
बीजापुर से छुटने का समय रात्रि 08:30
भैरमगढ़ से छुटने का समय रात्रि 09:25
गीदम से छुटने का समय रात्रि 10:35
जगदलपुर से छुटने का समय रात्रि 11:50
बस स्टॉप
- 07:45 पायल ट्रेवल्स, न्यू बस स्टैंड दुर्ग
- 08:00 ताहिर ट्रेवल्स के सामने, सुपेला
- 08:17 पावर हाउस बस स्टैंड के सामने से
- 09:45 शॉप नंबर G-9, ISBT भाटागांव रायपुर
- 09:50 भाटागांव चौक
- 10:00 पायल ट्रेवल्स ऑफिस, पचपेड़ी नाका रायपुर
- 07:00 बस स्टैंड भोपालपटनम
- 08:30 न्यू बस स्टैंड बीजापुर
- 09:25 बस स्टैंड भैरमगढ़
- 10:35 पायल ट्रेवल्स, साहू पान भंडार, बस स्टैंड गीदम
- 11:50 पायल ट्रेवल्स, शॉप नंबर 15, न्यू बस स्टैंड जगदलपुर
- ऐ/सी
- USB चार्जिंग पोर्ट
- बेडशीट
- शु-रैक
- रिडिंग लाइट
ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट:- पायल ट्रेवल्स की बस आप घर बैठे भी बुक कर सकते हैं, बस बुक करने के लिए गुगल पर लॉग ऑन करें www.payalbus.in पर और पांए डिस्काउंट। आप पायल ट्रेवल्स की मोबाइल एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं। पायल ट्रेवल्स की बसें Redbus, Travelyaari व Abhibus पर भी उपलब्ध हैं।
मुख्य कार्यालय दुर्ग,
पता:--जिला न्यायालय के सामने, दुर्ग, छत्तीसगढ़
फोन नंबर:- 07884091500
- दुर्ग से जगदलपुर बस
- दुर्ग से बैलाडीला बस
- दुर्ग से कोण्टा बस
- दुर्ग से दामनजोड़ी बस
- दुर्ग से बीजापुर बस
- रायपुर से छिंदवाड़ा बस
- रायपुर से अमरावती बस
- दुर्ग से वाराणसी
- दुर्ग से इलाहाबाद
- दुर्ग से जमशेदपुर
- रायपुर से सागर
नोट:- और अधिक जानकारी के लिए आप हमें इंस्टाग्राम पर फौलो कर सकते हैं। बस की तुरंत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमें वाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं हमारा नंबर है +91 89829-06140
ऐसे ही बसों की जानकारी के लिए आप हमें Whatsapp पर मेसेज कर सकते हैं या आप बस की जानकारी हमारे YouTube चैनल से ले सकते हैं, हम Instagram और Facebook पर भी उपलब्ध हैं।
हमारी Whatsapp ग्रुप पर जुड़े ं
हमारी अन्य ब्लॉग देखें
पायल ट्रेवल्स की MG GliderZ रायपुर से छिंदवाडा बस
नवीन ट्रेवल्स की दुर्ग से सीतापुर बस
नवीन ट्रेवल्स की दुर्ग से वाड्रफनगर बस
नवीन ट्रेवल्स की रायपुर से सोलापुर बस
कांकेर रोडवेज की नई Eicher 13.5m बस दुर्ग से बैलाडीला
ग्रैंड ट्रेवल्स की रायपुर से भुवनेश्वर कटक बस
नवीन ट्रेवल्स की दुर्ग से सीतापुर बस
जागीरदार ट्रेवल्स की रायपुर से पुणे Sutlej S-1800 बस
अमीष ट्रेवल्स की जगदलपुर से हैदराबाद बस
दुबे ट्रेवल्स की रायपुर से जगदलपुर बस
शर्मा ट्रेवल्स की रायपुर से इंदौर बस
कृष्णा ट्रांसकनेक्ट की VECV Eicher बैलाडीला से हैदराबाद बस
महिन्द्रा ट्रेवल्स की रायपुर से बनारस बस
हंस ट्रेवल्स की Volvo B11R MG Starz रायपुर से पुणे
भोरमदेव ट्रेवल्स कवर्धा से लखनऊ स्लीपर बस
सिंह ट्रेवल्स की रायपुर से अयोध्या लक्जरी बस
Tags
Eicher Pro 6019s 13.5m
Eicher 13.5m Bus
MG Leeraz Plus Bus on Eicher Pro 6019s 13.5m Chassis
Leeraz 13.5m Bus
Payal Travels Durg New Ac Sleeper Bus
Payal MG LeeraZ+
0 Comments